नसीरुद्दीन शाह ने दी नसीहत : तालिबान की जीत का जश्न मना रहे भारत के मुस्लिमों से कहा- खुद से सवाल करो कि अपने मजहब में सुधार चाहिए या वहशीपन

All Type news खुद के  बेबाक अंदाज के लिए जाने , जाने वाले एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने तालिबान का support करने वाले भारतीय मुस्लिमों पर निशाना साधा हैं । उन्होंने बुधवार को एक वीडियो क्लिप जारी किया है । इसमें उन्होंने हिंदुस्तानी इस्लाम और दुनिया के बाकी हिस्सों के इस्लाम के बीच काफी  फर्क  होना बताया है । शाह ने सवाल पूछा है कि तालिबान की पैरवी करने वाले भारतीय मुस्लिम अपने मजहब में बेहतर बनाना  चाहते हैं या पिछली सदियों जैसे वहशीपन के साथ ही जीना चाहते हैं ? शाह ने ए भी कहा ,


' हिंदुस्तानी इस्लाम दुनिया भर के इस्लाम से हमेशा मुख्तलिफ ( अव्वल ) रहा है , और खुदा वो वक्त न लाए कि वो इतना बदल जाए कि हम उसे पहचान भी न सकें । 
खालिस उर्दू में रिकॉर्ड किया है वीडियो उर्दू में रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो क्लिप में शाह ने कहा है , ' हालांकि अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता में वापसी पूरी दुनिया के लिए चिंता की बात  है , लेकिन भारतीय मुसलमानों के एक तबके का इस बर्बरता को लेकर ख़ुशी  मानना भी कम खतरनाक नहीं है । ' मुझे सियासी मजहब की जरूरत नहीं है उन्होंने आगे अपनी बात रखी की  , ' हर भारतीय मुसलमान को खुद से सवाल पूछना  चाहिए कि उसे अपने मजहब में रिफॉर्म ( सुधार ) , जिद्दत पसंदी ( आधुनिकता , नवीनता ) चाहिए या वे पिछली सदियों के जैसा वहशीपन चाहते हैं । मैं हिंदुस्तानी मुसलमान हूं और जैसा कि मिर्जा गालिब ने एक अरसा पहले कहा था , मेरे भगवान के साथ मेरा रिश्ता अनौपचारिक है । मुझे सियासी मजहब की जरूरत बिलकुल भी नहीं है । 'https://dainik-b.in/B4438Mabcjb

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,