बिहार : डंडे के सहारे दूल्हा दुल्हन एक दूसरे को पहनाया जयमाल ,लोगो ने कहा अदभुत शादी
बेगूसराय :
बिहार सरकार ने कोरोना को धेयान मे रखते हुए फिलहाल शादियों के लिए 50 लोगों की ही घोषणा की है. इसके पहले 100 और उसके भी पहले 200 लोगों की घोषणा की थी. सरकार के साथ लोग भी इस दिशा में सतर्क हो रहे हैं. एक मामला बेगूसराय के तेघरा बाजार का है जहां अनोखी शादी से लोगों को सतर्कता का संदेश दिया जा रहा है.
50 लोगों की उपस्थिति में समारोह का किया गया था आयोजन
दरअसल, तेघरा थाना क्षेत्र तेघरा मार्किट में गिरधारीलाल सुल्तानिया के पुत्र कृतेश कुमार की शादी बेगूसराय की ज्योति कुमारी के साथ 30 अप्रैल की रात हो रही थी. शादी में कानूनी गाइडलाइन का पालन करते हुए 50 लोगों की उपस्थिति में प्रोग्राम की शुरुआत हुई. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दूसरे को जय माला पहनाया. इस दौरान दोनों ने डंडे का सहारा लेकर जयमाला पहनाया .
स्थानीय लोगों ने इस शादी को बताया अदभुत
डंडे के सहारे जयमाला की प्रथा अदा करने के बाद यह शादी चर्चा का विषय बन गया है. कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने आदि के लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी किया था . ऐसे में इस तरह से शादी कर लोगों को सतर्कता की जानकारी भी दिया जा रहा है. दूल्हे ने बताया कि यह शादी उसके लिए यादगार रहेगा . खासकर डंडे की सहायता से जयमाला करना हमेशा याद रहेगा. स्थानीय लोगों ने भी इस विवाह को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यह शादी की गई है जो समाज को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रेरित भी करती रहेगी .https://dhunt.in/
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें