तेलंगाना के सूर्यापेट मे हुआ बड़ी घटना,15 सौ लोगो के ऊपर गिरी गैलरी 100 से ज्यादा हुए घायल
हैदराबाद: तेलंगाना के सूर्यापेट में भीषण हादसा सामने आया है. 47वां राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी के प्रारंभ उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हुई थी. एकाएक गैलरी टूटकर गिर गई. लगभग 1500 लोग गिर गए. इस हादसे में 100 से अधिक लोग घायल हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल में एडमिट कराया गया. दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए हैदाराबाद हॉस्पिटल भेजा गया है.
सूर्यापेट के एसपी ने बताया कि अभी तक कोई मृत्यु की रिपोर्ट नहीं आई है और घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने बताया कि जाहिर तौर पर कमजोर लकड़ी और दूसरे मटेरियल से बने स्ट्रक्चर की वजह से ये दुर्घटना हुआ है . भैरहाल , दुर्घटना का सही वजह जांच के बाद ही पता चलेगा
हादसा का विजुअल स्थानीय चैनलों पर दिखाया गया है जिसमें लोग गिरते हुए दिखाई दिये . एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि गिरने के बाद दर्शक चल नहीं पाए और उन्हें एंबुलेंस, पुलिस की गाड़ियों और दूसरे वाहनों से हॉस्पिटल ले जाया गया.
मैदान में बनाई गई थी 3 गैलरी
सूर्यापेट के इस फील्ड में तीन गैलरियां बनाई गई थी. हर गैलरी में तकरीबन 5000 लोगों के बैठने की सुविधा थी. मैदान में तकरीबन 15 हजार दर्शकों को बैठाने की सुविधा थी. देश के 29 राज्यों से कब्बड्डी के खिलाड़ी इसमें भाग लेने के लिए आए हुए हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें