इस दुकानदार के चाय की कीमत 1000 ,रुपये है दूर -दूर से लोग आते है चाय पीने , जाने आगे की मजेदार खुबिया .....
रिपोर्ट के अनुसार तो निर्जश नामक दुकान में पार्थ प्रतिम गांगुली नाम का व्यक्ति जो चाय बनाते हैं उसकी चाय की कीमत 1000 से लेकर 1200 तक रहता है।
इतनी महंगी चाय पीने के लिए भी लोग उनकी दुकान पर आते भी हैं। इन चाय के अंदर सिल्वर नीडल वाइट टी, लैवेंडर टी, हिबिस्कस टी, वाइन टी, तुलसी जिंजर टी, ब्लू टिश्यन टी, तीस्ता वैली टी, मकईबारी टी, रूबियोस टी और ओक्टी टी का इस्तेमाल करता हैं।
पार्थ प्रतिम गांगुली नाम का व्यक्ति इससे पहले एक कंपनी के लिए काम किया करते थे। पर इसके बाद उनके माइंड में कुछ अलग करने का सुझाव आया और उसने चाय की दुकान खोल दी । सोशल मीडिया पर अक्सर पार्थ प्रतिम गांगुली के इस चाय के दुकान के चर्चे होते रहते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें