Cyber crime,फोन से बात करके 40,200 रूपये ठग ली


All Type news: कोडरमा। ए मामला कोडरमा जिले का है जो  सतगांवा थाना इलाके  में 7 जनवरी को मुस्कान कुमारी से चालीस हजार दो सौ रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले आये है कोडरमा पुलिस ने वारदात की पुष्टि की है। वारदात में गिरिडीह जिले मे हीरोडीह थाना इलाके के निवासी प्रदीप मंडल हिरासत मे ले लिया गया है। उसके पास मिला अनेको बैंकों के 16 पासबुक, 10 चेकबुक, 6 एटीएम कार्ड, खाता खुलवाने वाले फार्म, 2 मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड और हेरा फेरी के हिसाब  से जुड़ी डायरी जब्त किया गया  है।

एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद  का कहना है कि प्रदीप मंडल ने मुस्कान कुमारी को फोन कर फ्राड करके  बैंक account  से 7 जनवरी को 40200 रुपये की चोरी  कर ली थी । आइटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

तकनीकी और साइबर सेल की सहायता  से उसे गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना इलाके  के कारीहारी गांवा से अरेस्ट  कर लिया गया है । उसके पास से मिला  बैंक ऑफ इंडिया, इंडसइंड बैंक, ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, ऑरिएंटल बैंक, इलाहाबाद बैंक के कुल 16 पासबुक रखा था , जिसकी पड़ताल  की जा रही है। जो डायरी मिली है उसमें हेराफेरी  का सारा  हिसाब लिखा हुआ है, डायरी मे लिखा सारा हिसाब की जानकारी उससे ली जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,