तीन बेटियां होने पर पति ने दी तीन तलाक
अहमदनगर के रहने वाले लियाकत मिया ने अपने बेटी अंजुम का सादी 12 साल पहले सलाउद्दीन के निवासी मवाना से किया गया था। अंजुम और लियाकत के कुल तीन बच्चिया थी । आरोप लगा है कि लियाकत बेटे की इच्छा में पत्नी को मारने पीटने लगा था ।
कभी उत्पीड़न करता और कभी घर से बाहर कर देता। कुछ समय पहले भी बीबी को और तीनों बेटियों को सलाउद्दीन ने घर से भगा दिया था । अंजुम माता- पिता के घर आ गई थी ।एक दिन मामले को समझौते के लिए दोनों पक्षों को बुलाकर अहमदनगर में पंचायत होना शुरू हुआ ।
दोनों पच्छो के लोगों के अतरिक्त यहां गाँव के लोग भी मौजूद थे। पंचायत में सलाउद्दीन ने बेटा नही पैदा करने की बात कही और बीबी को पंचायत मे मौजूद सभी लोगों के सामने तीन तलाक दे दिया। इसके बाद पंचायत में आक्रोश आ गया। एवं मौके पर जमकर लड़ाई झगड़े हुए , इसी दौरान सलाउद्दीन भाग गया। इसके तत्पश्चात अंजुम लिसाड़ी गेट थाने जा पहुंची और शौहर के खिलाफ सारी बात बताई । इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट प्रशांत कपिल का कहा कि दोनों पक्ष से बात- चीत की हो रही है। मामले की पुष्टि होने पर मुकदमा दर्ज कि जाएगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें