बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर 50 लाख का जेवर, एवं नगदी लेकर फरार
सूत्रों के मुताबिक सर्राफा व्यवसायी अहमद और मुस्तकीम शाम पट्टी में स्थित अपनी शॉप बंद करके अपने घर रायपुर जा रहा था । रायपुर रास्ते मे शाम के समय करीब 6 बजे बाइक सवार बदमाशों ने दोनों भाइयो को गोली मार कर और उनका बैग लेकर भाग गए । बैग में तकरीबन 50 लाख के जेवर और कुछ कैस भी थे । बदमाशो को पहले से ही इस बात की जानकरी रही होंगी तभी घात लगाए बैठे थे।
पुलिस ने कहना है कि दोनों भाईयों को जिला के अस्पताल मे जाया गया है जहां हालत ज्यादा खराब होने से अहमद की मौत हो गई, जबकि मुस्तकीम का इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहना है कि यह साजिस उनके घर से तक़रीबन 100 गज की दूरी पर ही हुई थी । प्रभारी कोतवाली पट्टी ने गोली लगने से अहमद की जान जाने की पुस्टि की। पुलिस बदमाशों की गंभीरता से तलाश कर रही है।
जानकारी प्राप्त हुआ है कि 3 दिन पहले ही प्रतापगढ़ शहर के श्याम बिहारी गली में बेखौप बदमाशों ने एक सराफा व्यवसायी की दुकान में जबरदस्ती अंदर जा कर बंदूक के बलपर दिनदहाड़े लगभग 90 लाख रुपए की कीमत का सोना -चांदी लूट लिए थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें