शक्ति भोग फ़ूड्स कंपनी पे 3,269 करोड़ रूपये की दोखाधड़ी का आरोप CBI द्वारा FIR दर्ज़
नई दिल्ली। सीबीआई ने शक्ति भोग फूड्स लिमिटेड एवं औरो के खिलाफ तीन हजार दो सौ उनहत्तर करोड़ रुपए कर bank हेराफेरी के आरोप में मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने इस मामले में तलाशी अभियान भी चलाना शुरू की है। CBI ने बैंक धोखाधड़ी के मामले में शक्ति भोग foods Limited के manager डायेक्टर को आरोपी बनाया है। न्यूज एजेंसी PTI के बताने के मुताबिक सीबीआई ने State Bank of India के नेतृत्व वाले 10 बैंकों के एक समूह से 3,269 करोड़ रुपये की काथित हेराफेरी करने को लेकर दिल्ली स्थित शक्ति भोग फूड्स Limited के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।
सीबीआई ने company के MD केवल कृष्ण कुमार, निदेशक सिद्धार्थ कुमार और सुनंदा कुमार को आरोपी लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई को की गई शिकायत के अनुसार वित्त वर्ष 2015-16 के ऑडिट के समय शक्ति भोग foods Limited ने कीटों की वजह से तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान का हवाला किया था और company को उसकी वजह से भारी नुकसान होने की बात बताई थी। इसके बाद यह भी कहा गया कि उत्पाद को उसके बाद बेहद कम दामो पर बेचना पड़।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें