शक्ति भोग फ़ूड्स कंपनी पे 3,269 करोड़ रूपये की दोखाधड़ी का आरोप CBI द्वारा FIR दर्ज़


All Type news:

नई दिल्‍ली। सीबीआई ने शक्ति भोग फूड्स लिमिटेड  एवं  औरो के खिलाफ तीन हजार दो सौ उनहत्तर  करोड़ रुपए कर bank  हेराफेरी के आरोप में मामला दर्ज किया है। सीबीआई  ने इस मामले में तलाशी अभियान भी चलाना शुरू की  है। CBI ने बैंक धोखाधड़ी के मामले में शक्ति भोग  foods Limited के manager डायेक्टर को आरोपी बनाया है। न्यूज एजेंसी PTI के बताने के मुताबिक  सीबीआई ने State Bank of India के नेतृत्व वाले 10 बैंकों के एक समूह से 3,269 करोड़ रुपये की काथित हेराफेरी करने को लेकर दिल्ली स्थित शक्ति भोग फूड्स Limited के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।

सीबीआई  ने company के MD केवल कृष्ण कुमार, निदेशक सिद्धार्थ कुमार और सुनंदा कुमार को आरोपी लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई को की गई शिकायत के अनुसार वित्त वर्ष 2015-16 के ऑडिट के समय शक्ति भोग foods Limited ने कीटों की वजह से तीन  हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान का हवाला किया  था और company को उसकी वजह से भारी नुकसान होने की बात बताई थी। इसके बाद  यह भी कहा गया कि उत्पाद को उसके बाद बेहद कम दामो  पर बेचना पड़।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,

तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था आस्थापित करने में भारत रहेगा आगे: मेंबर आशिमा गोयल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा घोषणा , आधी हुई विद्युत की दर , 3 रुपए प्रति यूनिट देना होगा

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

शक्तिपीठ, नयनतारा का क्या है महिमा, दर्शन करने के लिए क्यो गुजरना पड़ता है शमशान से

डॉक्टरों द्वारा वियाग्रा दिए जाने के पश्चात नर्स 45 दिनों के कोविड कोमा से उठ खड़ी हो गई