ऑनलाइन चोरी : अनजान व्यक्ति ने फोन पर कहा phone pe चलाते हो या google pay और खाता साफ हो गई



All Type news:ऑनलाइन ठगी के जरिए लोगों के खाते से पैसे खूब धड़ाधड़ निकल रहे हैं ठगों  को 1 मिनट भी नहीं लगता और खाते से पैसा साफ कर देते हैं, ऐसे ठगों के गिरेबान तक पुलिस के हाथ भी नहीं पहुंचता. ऐसे में उनके मनोबल बढ़ता ही जाते हैं |

ऐसे एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो पति और पत्नी दोनों के खाते से पैसे निकल गए. आइए जानते हैं विस्तार से.|

 सुल्तानपुर गांव का रहने वाला व्यक्ति अनिल के साथ यह घटना हुई है, उसे  एक अनजान व्यक्ति का फोन आता है, 12 दिसंबर को फोन करके वह व्यक्ति बोलता है बेटा मैं तुम्हारा मौसा बोल रहा हूं, क्या तुम गूगल पे  या फोन पे चलाते हो , 

अनिल ने बिना सोचे समझे बोल दिया, जिस नंबर पे आप ने फोन किया है , इसी पर मैं दोनों चलाता हूं, पर अनिल को शक हुआ आखिर यह व्यक्ति कौन है इतने में उस ने  फोन काट दिया, और अनिल के एचडीएफसी बैंक से ढाई हजार एवं सर्व हरियाणा बैंक से 25 हजार और उसी सर्व हरियाणा बैंक मे  उसकी पत्नी का भी खाता था , उसमें से 4 हजार निकल गए, यह सारी जानकारी अनिल ने पुलिस को दी, पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज की और अब जांच शुरू कर दी.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,

तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था आस्थापित करने में भारत रहेगा आगे: मेंबर आशिमा गोयल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा घोषणा , आधी हुई विद्युत की दर , 3 रुपए प्रति यूनिट देना होगा

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

शक्तिपीठ, नयनतारा का क्या है महिमा, दर्शन करने के लिए क्यो गुजरना पड़ता है शमशान से

डॉक्टरों द्वारा वियाग्रा दिए जाने के पश्चात नर्स 45 दिनों के कोविड कोमा से उठ खड़ी हो गई