ऑनलाइन चोरी : अनजान व्यक्ति ने फोन पर कहा phone pe चलाते हो या google pay और खाता साफ हो गई
ऐसे एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो पति और पत्नी दोनों के खाते से पैसे निकल गए. आइए जानते हैं विस्तार से.|
सुल्तानपुर गांव का रहने वाला व्यक्ति अनिल के साथ यह घटना हुई है, उसे एक अनजान व्यक्ति का फोन आता है, 12 दिसंबर को फोन करके वह व्यक्ति बोलता है बेटा मैं तुम्हारा मौसा बोल रहा हूं, क्या तुम गूगल पे या फोन पे चलाते हो ,
अनिल ने बिना सोचे समझे बोल दिया, जिस नंबर पे आप ने फोन किया है , इसी पर मैं दोनों चलाता हूं, पर अनिल को शक हुआ आखिर यह व्यक्ति कौन है इतने में उस ने फोन काट दिया, और अनिल के एचडीएफसी बैंक से ढाई हजार एवं सर्व हरियाणा बैंक से 25 हजार और उसी सर्व हरियाणा बैंक मे उसकी पत्नी का भी खाता था , उसमें से 4 हजार निकल गए, यह सारी जानकारी अनिल ने पुलिस को दी, पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज की और अब जांच शुरू कर दी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें