हाइवे पे पलटी गाड़ी,मुर्गियों की लूट मच गई
All Type news:यह खबर सेंधवा बड़वानी जिला क़े थाना क्षेत्र पलसूद कुशलगढ़ स्टेट हाईवे पर ,गांव दोंडवाड़ा सोमवार के दिन सुबह गाय को बचाने के चक्कर में पिकअप पलट गया|
जिससे पिक अप में भरे मुर्गी -मुर्गा बाहर आ गए , और देखते-देखते लोगों को लूट मच गई 400- 500 मुर्गियां मास के शौकीन लोग उठा ले गए, कुछ क्षण में गांव वाले भी , एवं राहगीर सब लोग एक एक करके मुर्गियां उठा ले गए, देखने में ऐसा लग रहा था जैसे प्रसाद बांट रही हो, चालक ने बहुत चिल्लाया डाटा बोला पर किसी ने उसकी बात नहीं सुनी रास्ता चलने वाले एवं गांव के लोग नहीं माने और सब ने मनमर्जी से मुर्गियां उठा ले गए |
जब तक पुलिस पहुंचती तब तक सैकड़ों मुर्गी लोग उठा ले गए थे चालक सनाउल्लाह का कहना है यह मुर्गियां महाराष्ट्र के मालेगाव से 1000 मुर्गीया खिलचीपुर ले जा रहा था | चालक ने पुलिस को बताया, गाय बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और रोड पर पलट गई जिससे सारी मुर्गीया बाहर आ गई यह देख आने जाने वाले लोग एवं गांव के लोग मुर्गियों को उठाने लगे मेरे लाख मना करने के बावजूद भी मुर्गियों को उठाते ही रहे |
चालक ने यह भी बताया की इस गाड़ी में 1000 मुर्गियां थी जिसमें अब 500 बचे हैं करीब डेढ़ लाख का नुकसान हो गया , पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया चालक ने अपनी तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं की है . थाना क्षेत्र प्रभारी रंजन ठाकुर ने बताया पुलिस को फोन चालक ने नहीं किया यह खबर हमें गांव वालों से मिली चालक ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई जिससे कोई कायमी ही नहीं की गई
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें