रुकी ट्रेन के गार्ड से बदमाशों ने मांगी माचिस न मिलने पर .....

All Type news: PDDU जंक्शन (मुगलसराय) के न्यू वेस्ट केबिन के समीप मंगलवार की शाम अजीब घटना देखी गई । रेड सिग्नल के कारण खड़ी मालगाड़ी के गार्ड से दो युवकों ने बीड़ी पीने के लिए माचिस देने को कहा। माचिस नहीं देने पर दो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की खबर मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गई । आनन फानन में पहुंचे RPF के जवान ग्रामीणों की मदद से दोनों आरोपित युवकों को कस्टडी में ले लिया। वही आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई में जुटी है। सुलतानपुर से मालगाड़ी का रैक PPDDU आ रहा था। इसमें इंद्र बहादुर गार्ड ड्यूटीरत कर रहे थे। मालगाड़ी जैसे ही मंगलवार की शाम 5:30 बजे के लगभग पीडीडीयू जंक्शन के न्यू वेस्ट केबिन के समीप पहुंची ही थी कि रेड सिग्नल होने पर गाड़ी खड़ी हो गई। इस दौरान दो युवक गार्ड ब्रेकवान में चढ़ गए। दोनों ने गार्ड से बीड़ी पीने के लिए माचिस की मांग की । लेकिन गार्ड के माचिस देने से मना करने पर मारपीट करने लगे। गार्ड के चिल्लाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की सुचना होते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आरो...